प्रधानमंत्री मोदी 5 अगस्त को साढ़े 11 बजे पहुंच जाएंगे। वह साकेत विश्वविद्यालय से रामजन्मभूमि की ओर जाएंगे। पीएम हनुमानगढ़ी भी जाएंगे। जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में 200 गेस्ट शामिल होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या में राम मंदिर प्रवास के दौरान भाषण भी देंगे।
अयोध्या | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को अयोध्या के राम मंदिर का भूमि पूजन करने के साथ इसके निर्माण का शुभारंभ करेंगे। पीएम का कार्यक्रम तय हो गया है। वह दिन में साढ़े 11 बजे यहां पहुंचेंगे तथा लोगों को संबोधित भी करेंगे।
न्यूज चैनल की रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी 5 अगस्त को साढ़े 11 बजे पहुंच जाएंगे। वह साकेत विश्वविद्यालय से रामजन्मभूमि की ओर जाएंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री हनुमानगढ़ी भी जाएंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में 200 गेस्ट शामिल होंगे। इसमें विशिष्ट अतिथियों के साथ ही साधु-संत और अधिकारियों के भी शामिल रहने की जानकारी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या में राम मंदिर प्रवास के दौरान भाषण भी देंगे। उनका कार्यक्रम दो घंटे का होगा। भूमि पूजन का समय 12 बजकर 15 मिनट पर 32 सेकेंड का रहेगा। इसी दौरान पीएम राम मंदिर की आधारशिला भी रखेंगे।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने कहा कि भूमि पूजन के दिन, 5 अगस्त को दुनियाभर में फैले सभी राम भक्त और भारत के संत-महात्मा जहां हैं, वहीं पर पूजन करें। उन्होंने कहा, "सभी श्रद्धालु संभव हो तो परिवार के साथ या नजदीक के किसी मंदिर में 5 अगस्त को सुबह 11.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक भजन-पूजा करें।" उन्होंने बड़े ऑडिटोरियम में भूमि पूजन का लाइव टेलीकास्ट दिखाने की भी अपील की है।
अयोध्या के सुंदरीकरण, विकास की तैयारी जोरों पर