गोंडा में कारोबारी के बच्चे के किडनैपिंग के बाद फिरौती के लिए एक महिला ने कॉल किया था। यह महिला थी छवि पाण्डेय । छवि इस मामले में दूसरे आरोपी सूरज की पत्नी है। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के पास छवि की फिरौती मांगने वाली रिकॉर्डिंग भी है।
गोंडा | उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में हुए 8 साल के बच्चे के अपहरण केस में बच्चा बरामद कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस ने एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की गई महिला की भूमिका सामने आई तो हर कोई हैरान था। 4 करोड़ की फिरौती के लिए हुए अपहरण में छवि पाण्डेय का क्या रोल था और वह कौन है? आपको बताते हैं...
- गोंडा में कारोबारी के बेटे के अपहरण में शामिल थी एक महिला भी
- महिला का नाम छवि पाण्डेय, अपने पति और देवर के साथ इस अपहरण में शामिल होकर किया था कारोबारी को फोन
- फिरौती के लिए फोन करने के बाद छवि ने दी धमकी... विकास दुबे मामला पता है न?
- छवि की बातचीत सुनकर पुलिस ने लगाया अंदाजा कि प्रफेशनल नहीं हैं किडनैपर्स
छवि पाण्डेय सूरज पाण्डेय की पत्नी है। छवि भी इस किडनैपिंग केस में शामिल थी। उसने ही बच्चे के कारोबारी पिता को फिरौती के लिए फोन किया था। उसने फोन करके चार करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। वह इस ऑडियो में धमकी देती हुई सुनाई दे रही थी कि पुलिस किसी की नहीं होती। उसने कानपुर के विकास दुबे का नाम भी लिया और कहा कि केस पता है न कि पुलिस किसी की नहीं होती।
फिरौती की कॉल रिकॉर्डिंग से पता लगा प्रफेशनल नहीं हैं किडनैपर्स
छवि पाण्डेय ने बच्चे के पिता को फोन किया.....
छविः हेलो
कारोबारीः हेलो
छवि: (धमकाते हुए) आवाज न आ रही हो तो बताओ, आवाज न आ रही हो तो बताओ, आपका लड़का किडनैप हो चुका है।
कारोबारीः अच्छा, तो क्या करना पड़ेगा?
छवि: 4 करोड़ की व्यवस्था करो, हम शाम तक फोन करेंगे। ज्यादा दिमाग लगाने की कोशिश न करना। जो करोगे हमको सब पता चल जाएगा, अभी तक सब ठीक है वरना कानपुर वाला मैटर तो जानते हो न..?
कारोबारी: हां... कौन कानपुर वाला..?
छविः विकास दुबे वाला... जानते ही हो पुलिस किसका कितना साथ देती है... पुलिस के पास जाना चाहो तो जाओ...मै मना नहीं कर रही है.. बस आपका लड़का आपको नहीं मिलेगा।
कारोबारी: हमें हमारा लड़का चाहिए बस।
छवि: आपको अपना लड़का चाहिए? दो तीन घंटे बाद मैं फोन करूंगी... बस हां या न में जवाब देना.... और अगर आपने कुछ भी कदम उठाने की कोशिश की तो लड़के की उम्मीद छोड़ दीजिए...
कारोबारीः जी जी... नहीं हम कोई कदम नहीं उठाएंगे
छविः जी ठीक है।