कोरोना अपडेट : यूपी में पहली बार टूटे सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में मिले 3 हजार से अधिक केस , सरकार का दावा 18 लाख से ज्यादा लोगो के हुए कोरोना टेस्ट |

कोविड 19 अपडेट : उत्तर प्रदेश के अवस्थापना और औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन ने बताया कि राज्य में अब तक कुल 18 लाख 34 हजार 297 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है |


लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. रोज रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं. राज्य में कोरोना के नए मामलों ने रविवार को सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. पहली बार नए केस की संख्या तीन हजार को पार कर गई. उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कुल 3260 नए मामले सामने आए हैं. यह अब तक की सर्वाधिक संख्या है. इससे पहले सबसे ज्यादा केस कल यानी शनिवार को सामने आए थे.




उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3260 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 66 हजार 988 पर पहुंच गई है. इनमें से 41 हजार 641 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. स्वास्थ विभाग के मुताबिक, राज्य में फिलहाल 23 हजार 921 सक्रिय मरीज हैं. इनमें से ज्यादातर मरीज अस्पताल में हैं जबकि कुछ होम आइसोलेशन में भी हैं.


बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 21 मरीजों की जान गई है. इस तरह वैश्विक महामारी की चपेट में आकर राज्य में अतबक कुल 1426 लोगों की मौत हो चुकी है. उत्तर प्रदेश के अवस्थापना और औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन ने बताया कि राज्य में अब तक कुल 18 लाख 34 हजार 297 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. दूसरी तरफ अभी तक रिकॉर्ड 1 करोड़ 37 लाख घरों का सर्विलांस किया गया है, जिसमें 6 करोड़ 96 लाख लोग रहते हैं.

झांसी, गाजियाबाद, कानपुर नगर और प्रयागराज सबसे ज्यादा प्रभावित

वहीं प्रदेश की बात करें तो लखनऊ में इस समय सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं, उसके बाद झांसी का नंबर है, जहां 185 केस गुरुवार को सामने आए, वहीं गाजियाबाद में 115, कानपुर नगर में 182 और प्रयागराज में 126 केस सामने आए हैं. इन 5 जिलों के अलावा प्रदेश के बाकी जिलों में कोरोना मरीजों का आंकड़ा सीमित है.