- लोटन राम निषाद ने कहा- राम को मैं नहीं मानता,वे फिल्मी कहानी के काल्पनिक पात्र जैसे
- सपा के नेता ने कहा कि राम मंदिर बने या कृष्ण मंदिर बने उससे मेरा कोई संबंध नहीं
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी लोटन राम निषाद ने प्रभु राम व राम मंदिर को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी आस्था प्रभु श्रीराम में नहीं बल्कि मैं भीमराव अम्बेडकर, छत्रपति शाहू महाराज को जानता हूं। इनकी वजह से हमें नौकरियां दी, पढ़ने लिखने के अवसर दिए व कुर्सी पर बैठने का अधिकार दिया
लोटन राम निषाद मंगलवार को यहां अपने प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देने पहुंचे थे। लोटन राम निषाद ने कहा राम मंदिर बने या कृष्ण मंदिर बने उससे मेरा कोई संबंध नहीं है। प्रभु राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा मेरी राम के प्रति आस्था नहीं है।
बकौल लोटन राम- राम काल्पनिक पात्र हैं।जैसे फिल्म में स्टोरी बनाई जाती है उसमें पात्र रखें जाते हैं।उसी तरह की एक स्टोरी के काल्पनिक पात्र राम भी हैं। वे यही पर नहीं रुके। उन्होंने कहा कि संविधान में भी कह दिया गया है कि राम जैसे कोई नायक भारत में पैदा नहीं हुए हैं।
बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने पिछड़ा वर्ग में भ्रम पैदा करके बंटवारा करवाया और इसका चुनाव में राजनीतिक लाभ उठाया। निषाद ने कहा कि बीजेपी ने अखिलेश सरकार के दौरान प्रचार किया कि नौकरियों में सारा लाभ यादव व मुस्लिम उठा रहे हैं। इस तरह निषाद कुर्मी व अन्य पिछड़ा वर्ग को यादवों से अलग किया। अब हम समझ गए हैं। इसलिए पिछड़ा वर्ग एकजुट हो रहा है। अब यूपी में अगली सरकार पिछड़े वर्ग की ही बनेगी।