मुंबई। बॉलीवुड एक्टर, सिंगर और फेमस होस्ट आदित्य नारायण गुरुवार को अपना 33वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। आदित्य नारायण का जन्म 6 अगस्त 1987 में मुंबई में हुआ था। फिल्मी बैकग्राउंड से कनेक्शन रखने वाले आदित्य नारायण, फेमस बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण झा के बेटे हैं। आदित्य बॉलीवुड के उन स्टार किड्स में से एक हैं, जिन्होंने बचपन से ही खूब नाम कमाया। बीते कुछ समय पहले आदित्य नारायण इंडियन आइडल 11 के होस्ट भी रह चुके है,और इंडियन आइडल की जज नेहा कक्कड़ के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर आदित्य बहुत सुर्खियां में छाए हुए थे। उनके जन्मदिन के मौके पर चलिए करते है उनसे जुड़ी खास बातें।
बॉलीवुड सिंगर आदित्य नारायण ने 4 साल की उम्र से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 4 साल की उम्र में अपना पहला गाना गाया था। जिसके बाद आदित्य ने फिल्मों में अभिनय भी किया। आदित्य ने कल्याणजी वीरजी शाह से सिंगिंग की ट्रेनिंग लिया करते थे। बचपन में आदित्य 'लिटिल वंडर्स' कॉन्सर्ट में गाया करते थे। आदित्य प्लेबैक सिंगर के तौर पर अपना पहला गाना 1992 में नेपाली फिल्म 'मोहिनी'के लिए गाया था।
आपको बता दें कि, आदित्य नारायण ने 1995 में आई फिल्म 'अकेले हम अकेले तुम' फिल्म में भी गाना गाया, जिसमें आदित्य ने पहली बार अपने पिता उदित नारायण के साथ काम करने का अवसर मिला। कहा जाता है कि, सुषाभ घई ने जब आदित्य नारायण को लिटिल वंडर्स में परफॉर्म करते देखा तो उन्होंने अपनी फिल्म 'परदेस' के लिए साइन कर लिया। फिल्म में शाहरुख खान और महिमा चौधरी मुख्य रोल में थे। जिसके बाद आदित्य को एक-एक कर फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के रोले मिलने लगे। थोड़े वक़्त पहले उनका ''गोवा बीच'' सॉन्ग बहुत हिट हुआ था। जिसे दर्शकों से बहुत प्यार भी मिला।