कानपुर देहात मर्डर अपडेट : ब्रजेश के परिजनों से मिलने पहुंचे आम आदमी पार्टी के संजय सिंह

 कानपुर देहात | कानपुर में संजीत यादव हत्याकांड और कानपुर देहात में बृजेश पाल हत्याकांड के बाद कानपुर देहात के बृजेश पाल के परिजनों से मिलने पहुंचे आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर ब्रजेश हत्याकांड में और शामिल लोगो के नाम सामने लाकर एसपी को कार्यवाही करनी चाहिये । वही संजय सिंह ने यूपी की योगी सरकार को अब हत्याओ का प्रदेश बताया। मीडिया से रूबरू होकर आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने कहा किकानपुर में संजीत यादव के अपहरण और हत्या कांड के बाद कानपुर देहात के बृजेश पाल अपरहण हत्याकांड यह घटनाएं इस बात को साबित करती है कि उत्तर प्रदेश के योगी राज में अब जंगलराज है।
जिस तरीके से उत्तर प्रदेश में घटनाएं हो रही हैं उससे यह साबित होता है कि पुलिस नेता और अपराधी का गठजोड़ है जिससे संगठित अपराध उत्तर प्रदेश में फैल रहा है। इससे पहले 8 पुलिसवालों की हत्या हो जाती है। उन्नाव में पत्रकार शुभम मणि त्रिपाठी की हत्या कर दी जाती है, गाजियाबाद में पत्रकारविक्रम जोशी की हत्या कर दी जाती है। प्रयागराज मेंचार लोगों की गला काटकर कर हत्या कर दी जाती है। कासगंज में एक परिवार की हत्या हो जाती है। ऐसी तमाम घटनाएं जिसको पढ़ कर भी आपको शर्म आएगी।



योगी जी कहते हैं कि अपराधी प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं, अपराधी प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं तो यह घटनाएं कैसे हो रही हैं।किस राज्य में कोई भी सुरक्षित नहीं है इस राज्य में केवल अपराधी और नेता सुरक्षित हैं। बृजेश पाल के पिताजी ने बताया कि 12 दिन तक पुलिस के चक्कर लगाते रहे लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा लगा तो बाद में बेटे की लाश हाथ लगी। ऐसा लगता है कि दूसरे लोग भी हत्या में शामिल हो सकते हैं। लेकिन अभी तक एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई। कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक इसकी गहनता से जांच करा कर और दुखी दुखी हूं यह जो अभी पकड़ा गया है उससे पूछताछ कर जो भी सामने आया उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।



दिल्ली में 10 लाख में 46 हजार लोगों की रोज टेस्टिंग हो रही है और योगी जी 10 लाख में 7 हजार लोगों की टेस्टिंग नहीं कर पा रहे हैं।
प्रति दस लाख टेस्टिंग में उत्तर प्रदेश बहुत ही पीछे हैं।


प्राथमिकता यह होनी चाहिए कि इस कोरोना से हिंदुस्तान को कैसे बचाना चाहिए, उत्तर प्रदेश को कैसे बचाना चाहिए।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने करके दिखाया जहां पर रिकवरी रेट 90% से भी ज्यादा है।
होम आइसोलेशन के जरिए प्लाज्मा बैंक बनाकर, वेंटिलेटर बनाकर ,ऑक्सीजन बेड बनाकर अरविंद केजरीवाल करके दिखाया जो रात को रोना के मामले में तीसरे स्थान में था अब वो राज्य 14 स्थान में पहुंच गया है।


राम मंदिर के भूमि पूजन के आयोजन के सवाल में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद  संजय सिंह ने कहा कि


इस करुणा काल में तमाम धार्मिक कार्यक्रम स्थगित किए जा रहे है। कावड़ यात्रा हो मंदिरों में पूजा हो मस्जिदों में नवाज हो ऐसे सभी कार्यक्रम स्कूल आना काल में स्थगित किए जा रहे हैं।


 ऐसा नहीं है कि किसी को राम के प्रति भक्ति नहीं है।


 यह होनी चाहिए कि जिस समय मनुष्य मर रहा है, लोगों की जान जा रही है ऐसे में प्राथमिकता होनी चाहिए कि मनुष्य का जीवन हम कैसे बचाएं।


ऐसे में भारतीय जनता पार्टी इस कार्यक्रम को स्थगित कर सकती थी।राम का भव्य मंदिर बनेगा यह कोर्ट का आदेश हो चुका है इसको कोई नहीं रोक सकता है।


वहां के मुख्य पुजारी कोरोना संक्रमित हो गए उनकी सुरक्षा में लगे 16 पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित हो गए।


जो इस मन भी आंदोलन से जुड़े तमाम नेता थे उनके दुख दर्द सामने आ रहे हैं।


उमा भारती से लेकर आडवाणी जी को मुरली मनोहर जोशी जी को आमंत्रण तक नहीं दिया गया।


मुझको लगता है कि इस कार्यक्रम को आनन-फानन में ना करते हुए एक व्यवस्थित तरीके से और सबको शामिल करते हुए प्रधानमंत्री जी को अयोध्या का कार्यक्रम करना चाहिए था।