लोगों में डर का माहौल बनाने वालों पर होगी कार्रवाई : आईजी
 

 

औरैया। निरीक्षण पर आए आईजी मोहित अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि वह जनपद में क्राइम की समीक्षा करने को लेकर आए हुए हैं। वह जनपद के टॉप टेन अपराधियों की सूची भी अति शीघ्र तैयार कराएंगे।

 


 

गुरुवार को जनपद औरैया की सदर कोतवाली में पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस कप्तान सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह जनपद में बनाई गई टॉप टेन की सूची के अपराधियों को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार करें। इसके अलावा वह यह भी संज्ञान में लें कि कहीं कोई विकास दुबे जैसा अपराधी तो नहीं है जो मोबाइल फोन के माध्यम से लोगों में डर व भय का माहौल पैदा कर रहा हो। 

 

जनपद में निरीक्षण के दौरान आए आईजी मोहित अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपराध नियंत्रण की समीक्षा करने के लिए आए हुए हैं। इसके अलावा उन्होंने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि वह यह जांच कर लें कि जनपद में कितने ऐसे अपराधी हैं जो टॉप टेन की सूची में आने के लायक है और इसके अलावा यह भी ध्यान रखें कि कहीं ऐसा भी कोई अपराधी तो नहीं है जो विकास दुबे के टाइप का हो जो अपने मोबाइल या अन्य नेटवर्क के माध्यम से दूसरों से किसी भी प्रकार के संबंध बनाए हुए हो। उन्होंने कहा कि जनपद की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ठीक बनी हुई है और इसके लिए वह औरैया पुलिस अधीक्षक को बधाई भी दे चुके हैं।

 

आईजी मोहित अग्रवाल ने कहा कि वह इस समीक्षा के लिए आए हुए हैं कि जनपद में जितने भी लूट व अन्य घटनाएं हुई हैं उनमें कितनी कार्रवाई की गई है। इसके अलावा वह यह भी देख रहे हैं कि जिन अपराधियों द्वारा लोगों में भय व आतंक फैलाकर अपनी संपत्ति अर्जित की है उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कोरोना संक्रमण के बारे में भी कहा कि वह इसकी भी समीक्षा कर रहे हैं कि जनपद के पुलिस अधिकारी किस प्रकार से सरकार के दिए हुए निर्देशों का पालन कर रहे हैं।

 

आईजी मोहित अग्रवाल ने कहा कि जो टॉप टेन अपराधियों की सूची बन रही है उसे सार्वजनिक किया जाएगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पहले यह सूची सार्वजनिक की जाती थी मगर अब ऐसा नहीं होता है। उन्होंने कहा कि टॉप टेन अपराधियों की सूची सार्वजनिक की जाएगी जिससे कि आसपास के लोगों को जानकारी हो सके कि यह टॉप टेन अपराधी है। इसकी जानकारी पुलिस को दी जाएगी। उन्होंने संबंधित सभी लोगों से पुलिस की सहायता करने की अपील की है।