मध्य प्रदेश : बीजेपी का दावा, ग्वालियर-चंबल के 36 हजार कार्यकर्ता कांग्रेस छोड़ अब हमारे साथ

ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से बगावत के बाद पूरे मध्य प्रदेश में तेज़ी से उनके समर्थकों के कांग्रेस छोड़ने का सिलसिला शुरू हुआ था. ग्वालियर-चंबल उनका गढ़ है इसलिए वहां इसकी तादाद ज़्यादा है.



भोपाल. विधानसभा की 27 सीटों पर उपचुनाव के लिहाज से सबसे अहम ग्वालियर चंबल संभाग में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के अंदर सबसे बड़ी सेंध का दावा किया है. बीजेपी की मानें तो कांग्रेस के ग्वालियर चंबल संभाग में 2 दिन के अंदर 36000 से ज्यादा कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. हालांकि बीजेपी के इस दावे को कांग्रेस फेक बता रही है.


ग्वालियर चंबल संभाग में जारी बीजेपी के मेगा सदस्यता अभियान के दूसरे दिन बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने एक ट्वीट किया. उसमें उन्होंने लिखा कि ग्वालियर और चंबल के 35843 कांग्रेस कार्यकर्ता अब तक भाजपा में शामिल हो चुके हैं. पाराशर के इस ट्वीट पर सीएम शिवराज ने फौरन प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा, 'आप सभी का बीजेपी परिवार में स्वागत है.'

खास बात यह है कि ग्वालियर चंबल संभाग में बीजेपी का 3 दिन का सदस्यता अभियान था. अभियान पूरा होने पर यह माना जा रहा है कि बीजेपी की सदस्यता लेने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं की संख्या 40000 के पार भी जा सकती है. 22 अगस्त से जारी इस मेगा सदस्यता अभियान के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर सहित तमाम बीजेपी दिग्गजों ने ग्वालियर में ही डेरा जमाया हुआ है.

उपचुनाव के लिहाज से अहम


मध्य प्रदेश में जिन 27 सीटों पर उपचुनाव होना है उनमें ग्वालियर चंबल संभाग सबसे अहम माना जा रहा है क्योंकि उपचुनाव की सबसे ज्यादा 16 सीटें इसी ग्वालियर चंबल संभाग से हैं. दूसरी बड़ी बात ये है ये कांग्रेस से बगावत करने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया का इलाका है. ग्वालियर चंबल संभाग ज्योतिरादित्य सिंधिया का गढ़ है लिहाजा बीजेपी उपचुनाव से पहले कॉन्ग्रेस पर मानसिक दबाव बनाने के लिए मेगा सदस्यता अभियान चला रही है. कोरोना के बाजूद सार्वजनिक आयोजन कर कांग्रेस कार्यकताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाई जा रही है.सदस्यता के लिए सीएम और सिंधिया भी ग्वालियर में 3 दिन से मौजूद हैं.


कांग्रेस ने आंकड़ों पर उठाए सवाल


एक तरफ जहां बीजेपी कांग्रेस को सबसे बड़ा झटका देने का दावा कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने इन आंकड़ों को फर्जी बताया है. कांग्रेस के आरोपों की मानें तो बीजेपी खुद अपने ही कार्यकर्ताओं को कांग्रेस कार्यकर्ता बता कर पार्टी की सदस्यता दिलवा रही है. हालांकि जो कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं उनकी ग्वालियर चंबल बीजेपी ने खासतौर से सूची तैयार की है और जरूरत पड़ने पर उसे सार्वजनिक भी किया जा सकता है.