फ्लाइट से सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर-इस कंपनी ने शुरू की व्हाट्सएप चेक-इन सर्विस


अगर आप हवाई जहाज से यात्रा करने की तैयारी में है तो ये खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. क्योंकि देश की बड़ी एविएशन कंपनी स्पाइस जेट  ने चेक-इन की नई सर्विस शुरू की है.


नई दिल्ली. कोरोना के इस संकट में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए कंपनियां लगातार कदम उठा रही है. इसी कड़ी में अब देश में सस्ता हवाई सफर कराने वाली कंपनी कंपनी स्पाइस जेट ने नई चेक-इन सुविधा शुरू की है.आपको बता दें कि कोरोना के कारण सरकार ने नए नियम बनाए है. यानी जब तक आप वेब चेक-इन नहीं करते हैं तब तक आपको एयरपोर्ट के अंदर नहीं जाने दिया जाएगा. इसलिए सभी यात्रियों के लिए वेब चेक-इन जरूरी है.

स्पाइस जेट ने शुरू की व्हाट्सएप पर नई सर्विस


कंपनी की ओर से जारी आधारिक बयान में कहा गाय है कि इस सर्विस के लिए आपको व्हाट्सएप नंबर 6000000006 पर जाकर हाय लिखना होगा.  इसके बाद एजेंट "Ms Pepper" आप फ्लाइट से जुड़ी सभी सवालों के जवाब देंगी.


कंपनी का कहना है कि यह व्हाट्सएप कमजोर नेटवर्क में भी अच्छे से काम करेगा. सभी यात्री आसानी से इसका फायदा उठा सकते है.


आपको बता दें कि देश में 25 मई से घरेलू उड़ानें शुरू कर दी गई है. लेकिन कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने कई सख्त नियम लागू किए है.