प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- करोड़ों युवाओं के लिए वरदान साबित होगी नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी

नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी स्‍थापित करने के प्रस्‍ताव को केंद्रीय मंत्रिमंडल से मंजूरी मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इससे समय और संसाधनों की बचत होगी.



नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक (Cabinet Meeting) में केंद्र सरकार की नौकरियों के लिए एक ही टेस्‍ट की व्‍यवस्‍था को मंजूरी दे दी है. इस टेस्ट के लिए इसके लिए नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी स्‍थापित करने के प्रस्‍ताव को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है. इस मंजूरी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि ये एजेंसी करोड़ों युवाओं के लिए वरदान साबित होगी. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के चलते समय और संसाधनों की भी बचत होगी. बता दें प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस फैसले को मंजूरी दी गई.

प्रधानमंत्री ने बैठक के बाद किये अपने ट्वीट में कहा- "नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी करोड़ों युवाओं के लिए वरदान साबित होगी. कॉम एलिजिबिलिटी टेस्ट के जरिए, कई टेस्ट की जरूरत खत्म हो जाएगी और समय के साथ साथ संसाधनों की भी बचत होगी. इससे पारदर्शिता को भी बढ़ावा मिलेगा."


बता दें अब नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी केंद्र सरकार के नॉन-गैजेटेड पदों (Non-Gazetted Posts) पर भर्तियों के लिए कॉमन एलिजीबिलिटी टेस्ट (CET) कराएगी.