प्रख्यात टीवी अभिनेता समीर शर्मा ने की आत्महत्या, घर के पंखें में लटका मिला शव

समीर शर्मा ने बुधवार देर रात फांसी लगाई. पुलिस फिलहाल सुसाइड नोट की तलाश कर रही है. समीर शर्मा ने सीरियल 'ये रिश्ते है प्यार के', 'कहानी घर घर की', 'लेफ़्ट राइट लेफ़्ट', 'इस प्यार को क्या नाम दूं' में काम किया था.



मुंबई | जाने-माने टीवी अभिनेता समीर शर्मा  ने आत्महत्या  कर ली है. जानकारी के मुताबिक, 44 वर्षीय समीर शर्मा ने फांसी लगाकर जान दे दी है. उनकी लाश मलाड पश्चिम में अहिंसा मार्ग स्थित नेहा सीएचएस अपार्टमेंट में फंदे से लटकी मिली है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया है. सुसाइड के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस कमरे में सुसाइड नोट की तलाश कर रही है.


समीर शर्मा ने सीरियल 'ये रिश्ते है प्यार के', 'कहानी घर घर की', 'लेफ़्ट राइट लेफ़्ट', 'इस प्यार को क्या नाम दूं' में काम किया था.


मलाड पुलिस के मुताबिक, समीर ने इसी साल फरवरी में अपार्टमेंट किराए पर लिया था. रात को ड्यूटी के दौरान सोसाइटी के चौकीदार ने शव को देखा, इसके बाद उसने घटना के बारे में सोसाइटी के दूसरे लोगों को बताया. शव की स्थिति को देखते हुए, पुलिस को संदेह है कि अभिनेता ने एक दिन पहले आत्महत्या कर ली थी.


मलाड पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक जॉर्ज फर्नांडीज ने मामले का जानकारी देते हुए कहा कि केस एक्सीडेंटल डेथ का केस दर्ज किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.