राजनीति में अपराधियों का प्रवेश रोकने को सौंपा ज्ञापन : औरैया

 

औरैया। राजनीति में अपराधियों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए शुक्रवार को जिला मुख्यालय ककोर पर अखिल भारतीय जन जागरण मोर्चा द्वारा भारत निर्वाचन आयोग व सरकार को  ज्ञापन दिया गया। जिसमें मोर्चा के अध्यक्ष महेश पांडे ने बताया कि राजनीति में अपराधी तत्वों के प्रवेश को रोकने के लिए उन राजनैतिक दलों की मान्यता समाप्त की जाए जिनके सदस्य अपराधी हैं।

 

अपराधी तत्वों की मानसिकता विध्वंसक होने के कारण उनके मतदाता पहचान पत्र निरस्त किए जाएं ताकि वे किसी भी दशा में कोई भी चुनाव न लड़ने पाएं। अपराधी तत्वों के सभी निकट संबंधियों पर भी कोई भी चुनाव लड़ने पर रोक लगाई जाए।

उन नेताओं, अपराधियों की संपत्ति जब्त की जाए।

 

जिन्होंने भय व दहशत का वातावरण उत्पन्न कर जमीने कब्जा करके जुआ सट्टा का कारोबार करके मादक पदार्थों के द्वारा अवैध संपत्ति अर्जित की है।

जिन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खुली है ऐसे अपराधियों की जमानत निरस्त कर उन्हें तब तक जेल भेज दिया जाए। जब तक मान्य न्यायालय में उनके केस का निस्तारण न हो जाए। 

 

जन सामान्य की शिकायतों का फर्जी निस्तारण करने वाले कर्मचारियों, अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। पुलिस के जो कर्मचारी और अधिकारी अपराधियों के संपर्क में है या जो पुलिस की वर्दी पहनकर आपराधिक कृत्य कर रहे हैं ऐसे कर्मचारी अधिकारियों को चिन्हित कर उन्हें जेल भेजा जाये।