राजस्थान विधानसभा का सत्र आज : सरकार विश्वास प्रस्ताव लाएगी, भाजपा ने अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी की ; बीएसपी ने अपने विधायकों से कहा- कांग्रेस के खिलाफ वोट करें



  • कांग्रेस में एक महीने चली बगावत के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगी भाजपा

  • पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा- कांग्रेस ने जनहित में कोई काम नहीं किया


राजस्थान में बगावत थमने के बाद आज से 15वीं विधानसभा का 5वां सत्र बुलाया। इसमें गहलोत सरकार विश्वास प्रस्ताव लाएगी। भाजपा ने भी अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी पूरी कर ली है। इस बीच बसपा ने कांग्रेस में गए अपने 6 विधायकों को व्हिप जारी कर कहा है कि अविश्वास प्रस्ताव की स्थिति में कांग्रेस के खिलाफ वोट करें।


विधानसभा में कांग्रेस की रणनीति तैयारी करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के घर गुरुवार को विधायक दल की बैठक हुई। इसमें सचिन पायलट और उनके खेमे के 18 विधायक भी पहुंचे। मीटिंग में गहलोत ने कहा कि जो हुआ भुला दो, अपने तो अपने होते हैं। इन 19 विधायकों के बिना भी बहुमत साबित कर देते, लेकिन खुशी नहीं मिलती। गहलोत ने कहा कि हम खुद विश्वास प्रस्ताव लाएंगे। जो विधायक नाराज हैं, उनकी नाराजगी दूर करेंगे।


विधानसभा के मौजूदा गणित में सरकार सुरक्षित


कुल विधायक: 200
बहुमत का आंकड़ा: 101
सरकार के पास: 125
कांग्रेस: 107 (पायलट गुट के 19, बसपा के 6 एमएलए शामिल)
आरएलडी: 1
निर्दलीय: 13
बीटीपी: 2
माकपा: 2


विपक्ष
विधायक: 75
भाजपा: 72
आरएलपी: 3


भाजपा इस तरह सरकार को ऐसे घेरेगी


कांग्रेस से पहले भाजपा ने भी गुरुवार को अपने विधायकों के साथ बैठक की। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और केंद्र कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल हुए। वसुंधरा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जनता के लिए कुछ नहीं किया। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि भाजपा अविश्वास प्रस्ताव लाएगी। सरकार एक महीने से बाड़े में बंद है। प्रदेश में केंद्र सरकार की योजनाओं की अनदेखी की जा रही है।


फोन टेपिंग से जुड़े सवाल को हटाया गया


सत्र के लिए 2 दिन का प्रश्नकाल तय हुआ है। 500 से ज्यादा सवाल अभी तक विधानसभा के रिकॉर्ड पर लिए गए हैं। 17 और 18 अगस्त के प्रश्नकाल के लिए अभी तक चुने गए सवालों में से फोन टेपिंग से जुड़ा सवाल भी बाहर कर दिया है। जबकि, बीजेपी फोन टेपिंग को प्रमुख मुद्दा बना कर घेरने का ऐलान कर चुकी है।


कोरोना को लेकर 26, मजदूरों को लेकर 6 सवाल


विधायकों की तरफ से जनता की मांग के आधार पर लगाए सवालों में सबसे बड़ा मुद्दा कोरोना का लग रहा है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा से 54 सवाल किए हैं, जिनमें से 26 कोरोना को लेकर हैं। आपदा प्रबंधन विभाग से टिड्डी दलों के हमले और नुकसान पर 6 सवाल और कोरोना काल में मजदूरों के राजस्थान आने-जाने को लेकर भी 6 सवाल हैं।