उत्तर प्रदेश के इटावा जिले की पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे मे आ गयी है | जहां एक वांछित अपराधी को पकड़ने गयी पुलिस टीम के सामने ही महेवा निवासी पुष्पेंद्र ने खुद को आग लगा ली | जिसके बाद आनन फानन मे पुलिस टीम ने आग से झुलसे हुए पुष्पेंद्र को इलाज़ के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी | हालाकी मरने से पहले पुष्पेंद्र ने पकड़ने गयी पुलिस टीम पर ही जान से मारने का आरोप लगा दिया | इस पर इटावा - पुलिस अधिकारियों का कहना है की पुष्पेंद्र को पकड़ने गई पुलिस से बचने पर खुद आग लगाई जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी ।
म्रतक पुष्पेंद्र- मरने से पहले थाना बकेवर क्षेत्र के महेवा चौकी के दरोगा व सिपाही पर लगाया गम्भीर आरोप,कहा कि पुलिस ने मुझ पर तेल छिड़क कर लगाई आग,कई बार कर चुकी पुलिस परेशान जीसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों से की लेकिन किसी ने मेरी बात को साघ्यण में नही लिया,भूमि विवाद को लेकर दबंग ने पुलिस से द्ववारा मुझ पर लगवाई आग,में दोषी नही हूँ मेरी जांच करवाई जाए मेने कोई अपराध नही किया ।