पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले से शादीशुदा है और मृतक महिला उसपर लगातार शादी का दबाव बना रही थी. हत्या से पहले मिले सीसीटीवी में इस हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया.
गाजियाबाद. यूपी के गाजियाबाद जिले में 10 अगस्त को हुई महिला के हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि इस वारदात को महिला के प्रेमी ने ही अंजाम दिया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले से शादीशुदा है और मृतक महिला उसपर लगातार शादी का दबाव बना रही थी. हत्या से पहले मिले सीसीटीवी में इस हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया.
बतादें कि लोनी के कटैया इलाके में शबनम नाम की महिला का शव बरामद हुआ था. चश्मदीदों ने पुलिस को बताया था की शबनम युवक के साथ बाइक पर आई थी और बाइक सवार युवक शबनम की हत्या कर कर फरार हो गया था. इस हत्या के बाद गाजियाबाद पुलिस पर सवालिया निशान लगे थे. शुरुआत में मृतका की भी पहचान नहीं हो पाई थी.
सोशल मीडिया के जरिए पता चला नाम
जांच में जुटी पुलिस ने जब सोशल मीडिया का सहारा लिया तो मृतका के नाम का पता चला. पुलिस ने जांच और गहरी की तो पता चला कि शबनाम का पिछले तीन सालों से शाहिद नाम के शख्स के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. शबनम लगातार उस पर शादी का दबाव डाल रही थी जबकि शाहिद पहले से शादीशुदा था और तीन बच्चों का पिता था. जब शाहिद दबाव से परेशान हो गया तो उसने शबनम को ठिकाने लगाने की सोची.
प्रेमी शाहिद ने की हत्या
शाहिद ने शबनम को किसी जगह पर बुलाया जिसके बाद दोनों बाइक से कहीं चले गए. शाहिद ने शबनम के सिर में ईट के कई वार कर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी शाहिद को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसकी बाइक और मोबाइल भी बरामद कर लिया है.