यूपी : राज्यसभा उप चुनाव - भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश निषाद ने पर्चा भरा; मुख्यमंत्री योगी भी रहे मौजूद, निर्विरोध चुना जाना तय

                          राज्यसभा उम्मीदवार जयप्रकाश निषाद ने दाखिल किया नामांकन।



  • विपक्षी दलों में ब्राह्मण वोटरों को लेकर मची खींचतान के बीच निषाद के बहाने भाजपा की अति पिछड़ों पर नजर

  • आज नामांकन की अंतिम तारीख, अभी तक किसी और पार्टी के उम्मीदवार ने नहीं दाखिल किया नामांकन


उत्तर प्रदेश से राज्यसभा उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार जयप्रकाश निषाद ने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल कर दिया। सपा नेता बेनी प्रसाद वर्मा के निधन के बाद यूपी में राज्यसभा की एक सीट खाली हुई है। नामांकन दाखिल करने की आज ही अंतिम तारीख है। उनकी निर्विरोध जीत तय मानी जा रही है। 24 अगस्त को मतदान होगा।


2012 में बसपा से विधायक बने थे


जयप्रकाश निषाद गोरखपुर क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष हैं। वह बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर 2012 में चौरीचौरा सीट से विधायक निर्वाचित हुए थे। जयप्रकाश निषाद का कार्यकाल पांच मई 2022 तक रहेगा।


2018 में भाजपा में शामिल हुए थे जयप्रकाश


जयप्रकाश निषाद ने 2018 में भाजपा ज्वाइन की थी। इससे पहले वह सपा और बसपा में रह चुके हैं। विपक्षी दलों में ब्राह्मण वोटों को लेकर मची खींचतान के बीच भाजपा ने निषाद पर दांव आजमा कर एक तीर से कई निशाने साधे हैं। अति पिछड़ों में पकड़ मजबूत करने के साथ पूर्वांचल में पार्टी की ताकत देने की रणनीति को आगे बढ़ाया है। प्रदेश में 14% निषाद समुदाय के लोग हैं। यह गोरखपुर और आसपास की कुछ सीटों पर अपना खासा प्रभाव रखते हैं।