औरैया - युवा विरोधी है भारतीय जनता पार्टी की सरकार : राजवीर यादव




 

औरैया। सपा हाईकमान के निर्देश पर फ्रंटल संगठनों के युवा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मंहगाई, सरकारी नौकरियों को समाप्त करने, कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय पर एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट तक मार्च निकाला और सरकारी विरोधी नारे लगाकर जमकर भड़ास निकाली। इस मौके पर 12 सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन एडीएम को सौंपा। 

  

दोपहर करीब साढ़े 12 बजे औरैया, दिबियापुर व बिधूना विधानसभा से भारी संख्या में युवजनसभा, यूथ बिग्रेड, छात्रसभा व लोहिया वाहिनी के सैकड़ों की संख्या में युवा कार्यकर्ता ककोर स्थित सपा के जिला कार्यालय पर एकत्रित हुए। सपा जिलाध्यक्ष राजवीर सिंह यादव ने सभी युवा कार्यकर्ताओं को सोशल डिस्टेसिंग का पाठ पढ़ाया तथा उचित दूरी का अनुसरण करने की भी हिदायत दी। यहां से जुलूस से रूप में कार्यकर्ताओं हुजूम कलेक्ट्रेट पहुंचा। 

 

कलेक्ट्रेट के अंदर सपा जिलाध्यक्ष व फ्रंटल संगठनों के प्रतिनिधि ही अंदर पहुंचे। जबकि कार्यकर्ताओं ने बाहर खड़े होकर जमकर सरकार विरोधी नारे लगाकर अपना भड़ास निकाली। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष राजवीर सिंह यादव ने वर्तमान सरकारी युवा विरोधी है। युवाओं के रोजगार पर ग्रहण लगाने का काम कर रही है। बेरोजगारी की समस्या चरम पर पहुंच चुकी है। मंहगाई से गरीब, मध्यमवर्गीय परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है। 

 

इस मौके जिला उपाध्यक्ष अवधेश भदौरिया, जिला पंचायत सदस्य कल्लू यादव, शिव सिंह पाल, अंशू यादव, सुशील वर्मा एडवोकेट आदि लोग मौजूद रहे। इस मौके पर फ्रंटल संगठन के टिल्लू राजपूत, गौरव यादव, बबलू यादव, विजय दुबे, अमित यादव ने एडीएम रेखाएस चौहान को 12 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा।