औरैया। सदर कोतवाली क्षेत्र में यमुना रोड पर स्थित सेंट्रल बैंक में मंगलवार की देर रात चेनल तोड़कर घुसे आरोपी युवक को पुलिस ने रविवार को जालौन चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने ताला खोलने के लिए उपयोग किए गए दो पेंचकस बरामद किए हैं।
यमुना रोड पर स्थित सेंट्रल बैंक में एक सितंबर की देर रात लगभग 11 बजे एक युवक ने मेन गेट पर लगे चेनल को तोड़कर अंदर घुसकर चोरी करने का प्रयास किया था। इस दौरान युवक ने बैंक के अंदर बने स्ट्रांग रुम का ताला खोलने का प्रयास किया लेकिन वह असफल रहा। चोर द्वारा बैंक के अंदर की गई सभी गतिविधियों को सीसीटीवी कैमरे ने कैद कर लिया।
जानकारी पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी। जिसमें पुलिस ने शुरूआती दौर में 10 संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत मेें लिया था। जिसमें बाद में पूछताछ में कोई तथ्य न मिलने पर पुलिस ने सभी को छोड़ दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित व सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव ने कोतवाली में आयोजित वार्ता में बताया कि रविवार को वाहन चेकिंग के दौरान जालौन चौराहे पर एक युवक को संदिग्ध दिखाई देने पर उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम संजय पुत्र स्व.ठाकुर प्रसाद निवासी गांव क्योंटरा बताया। तलाशी के दौरान युवक के पास से पुलिस ने दो पेंचकस बरामद किए। इस दौरान मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की। जिस पर युवक ने 1/2 सितंबर की रात शहर के सेंट्रल बैंक में घुसकर चोरी का प्रयास करने की घटना कारित करने की बात स्वीकार की।
एएसपी ने बताया कि आरोपी युवक ने बताया कि वह कई दिनों से बैंक के बाहर घूमकर वहां की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए था। जिसमें मौका मिलने पर उसने बैंक में घुसने की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी युवक को जेल भेज दिया।