औरैया। शनिवार को शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग और माध्यमिक शिक्षा विभाग के 10 उत्कृष्ट शिक्षकों के नाम की घोषणा जिलाधिकारी द्वारा की गई । जिनमें से तीन शिक्षक माध्यमिक विभाग के जबकि सात शिक्षक बेसिक शिक्षा विभाग के हैं।
जनपद के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की उत्कृष्ट पहल से जिला अध्यापक पुरस्कार की शुरुआत की गई है। ऑनलाइन मांगे गए आवेदन में कुल 15 बिंदुओं पर प्राप्त विवरण के आधार पर चयनित सूची जारी की गई है।
जिसका मकसद था कि अगले सत्र में राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों को सहूलियत मिलेगी और जिन बिंदुओं के विवरण में कमी है तो वे इसे वर्ष भर में पूरी कर सकते हैं। निश्चित रूप से राज्य स्तर पर या राष्ट्रीय स्तर पर आवेदन करने वाले जनपद के शिक्षकों को इससे बहुत ही सहूलियत मिलेगी और भी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकेंगे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एसपी सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक हृदय नारायण त्रिपाठी, राजकीय इंटर कॉलेज अयाना के प्रधानाचार्य अमरनाथ दीक्षित और राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मनीष कुमार के संयुक्त प्रयास से निर्गत सूची में दर्ज शीर्ष वरीयता क्रम के नामों की घोषणा जिलाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा गूगल मीट के माध्यम से की गई।अब इन सभी चयनित 10 शिक्षकों को निश्चित तिथि पर जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
यह शिक्षक होंगे सम्मानित
1- रश्मि जी, प्रा वि गुलाबपुर, भाग्यनगर
2- अलका यादव ,प्रा वि नगला जयसिंह,भाग्यनगर
3- ज्ञानप्रकाश , प्रा वि जैतपुर-फफूँद,भाग्यनगर
4- नाथूराम कुशवाहा ,सिंगलामऊ, भाग्यनगर
5- विकास सक्सेना ,पू मा वि नरोत्तमपुर, औरैया
6- बृजेश दीक्षित, नारायण इटर कालेज बड़ेरा, अजीतमल
7- रामेन्द्र कुशवाहा, विवेकानन्द इं का सहार
8- रीतू पोरवाल जी, प्रा वि बरमूपुर,औरैया
8- कृष्ण मोहन जनता इं कालेज अजीतमल
10- अश्वनी कुमार,पू मा वि शिवगंज, सहार
Attachments area