दबंगों ने जहां से शिवम का अपहरण किया वहां सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था, जिसमें पूरी वारदात कैद हो गई. वहीं दबंगों की दबंगई तो देखिए उन्होंने शिवम की पिटाई का वीडियो खुद बनाया और उसे सोशल मीडिया में डालकर अपनी दहशत कायम करनी चाही.
कानपुर. कानपुर में इन दिनों दबंगों का बोलबाला है. जो भी इनके खिलाफ आवाज उठाता है, उनकी या तो हत्या कर दी जाती है या फिर अपहरण कर पिटाई. जिले का बर्रा थाना तो मानो दबंगों और अपराधियों का गढ़ बन गया है. पहले लैब टेक्नीशियन संजीत यादव यादव की अपहरण के बाद हत्या कर दी जाती है. उसके दो दिन बाद एक और लड़के की अपहरण के बाद हत्या कांड को अंजाम दिया जाता है. पुलिस इस मामले को सुलझा नहीं पाती है, तब तक दूसरा मामला उसके लिए बड़ी चुनौती बनकर सामने आ जाता है. इस बार इलाके के दबंग रजत और अजय ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर शिवम सोनकर नाम के एक लड़के का सरेराह अपहरण कर लिया और गाड़ी में उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी.
पिटाई का बनाया वीडियो
दबंगों ने जहां से शिवम का अपहरण किया वहां सीसीटीवी लगी थी, जिसमें पूरी वारदात कैद हो गई. वहीं दबंगों की दबंगई तो देखिए उन्होंने शिवम की पिटाई का विडियो खुद बनाया और उसे सोशल मीडिया में डालकर अपनी दहशत कायम करनी चाही. शिवम का आरोप है कि यह सभी इलाके के बदमाश हैं और रंगदारी मांगते हैं. शिवम को फोन कर शराब के लिए पैसे मांग रहे थे और जब उसने मना किया तो सरेराह पहले उसका अपहरण किया और फिर बेरहमी से पिटाई कर दी. इसके बाद चलती गाड़ी से शिवम को जान से मारने की धमकी देते हुए फेंककर आरोपी फरार हो गए.
पुलिस पर लगा ये आरोप
पीड़ित शिवम का आरोप है कि इस मामले में उसने लिखित शिकायत पत्र बर्रा थाने में दिया है, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई. और सुनवाई होगी भी कैसे, क्योंकि यह तो बर्रा पुलिस है जो जिंदा रहते न्याय नहीं देती और मरने के बाद जांच की ढपली बजाई जाती है. जैसे पहले के मामलों में हुआ वही हाल अभी भी पुलिस का बना हुआ है. हालांकि मामले में बर्रा थाना प्रभारी निरीक्षक हरमीत सिंह ने बताया कि पैसे के लेनदेन का विवाद चल रहा है, जिसमें पीड़ित द्वारा तहरीर दी गई है. जो भी तथ्य जांच के बाद सामने आएंगे उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी.