मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लगाए यातनाएं देने के आरोप : औरैया
 

औरैया। बिधूना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बीती 23 अगस्त को पुरहा नदी में एक युवक का शव बरामद हुआ था। जिसमें पुलिस ने शव की शिनाख्त कराते हुए परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी। जांच में पुलिस ने नामजद सभी लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। 

 

परिजनों का आरोप है कि मृतक अजय पुत्र पातीराम के दोषियों को बचाने के लिए पुलिस ने नामजद से जबरन नदी में डूबे जाने की बात कबूल करवाई जबकि यह सरासर गलत है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस नामजदों को बचाने का प्रयास कर रही है। 

 


हत्या में नामजद नाबालिग  आरोपी के पिता पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके पुत्र को पुलिस उठा ले गई थी। कोतवाली में उसके साथ अमानवीय कृत्य किए, करंट लगाया तथा बुरी तरह मारपीट भी की और उससे यह कबूल किए जाने की का दबाव बनाया कि वह आखरी तक यह कहता रहे कि अजय उसके साथ नदी नहाने गया था। जिस दौरान उसकी डूबने से मौत हो गई । 

 

नाबालिग के पिता ने यह भी कहा कि पुलिस ने उसे यह धमकी दी कि यदि वह अपने बयान पर अटल नहीं रहता है तो उसका एनकाउंटर तक कर दिया जाएगा। इससे वह लोग काफी भयभीत है।


 

मामले में आईजी मोहित अग्रवाल ने प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए कहा कि यदि इस तरह का कोई मामला सामने आता है तो संबंधित पुलिस कर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।