PM मोदी की 7 राज्यों के CM संग अहम बैठक: महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने 30 सितंबर को अनलॉक-4 के खत्म होने के बाद कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए कौन-कौन से मुद्दे उठाए जाएंगे इस पर भी चर्चा हुई.
नई दिल्ली. देश में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश सहित सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री ने इन राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की. बता दें कि कोरोना के 63 प्रतिशत एक्टिव मामले इन सात राज्यों में हैं.
महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने 30 सितंबर को अनलॉक-4 के खत्म होने के बाद कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए कौन-कौन से मुद्दे उठाए जाएंगे इस पर भी चर्चा हुई. दरअसल, केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रभावी सहयोग और निकट समन्वय के साथ मिलकर कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व कर रही है
केंद्र सरकार उनकी स्वास्थ्य सेवा और चिकित्सा बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाने के लिए लगातार सहायता कर रही है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा एम्स नई दिल्ली के सहयोग से किए गए ई-आईसीयू टेली-परामर्श के माध्यम से आईसीयू का संचालन करने वाले डॉक्टरों की नैदानिक प्रबंधन क्षमताओं को काफी हद तक बेहतर किया गया है.