प्रधान पर कार्रवाई न होने से खफा ग्रामीणों ने मुख्यालय पर किया प्रदर्शन : औरैया

 

औरैया। विकास खंड बिधूना की ग्राम पंचायत नवादा धाधू के दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष पहुंचकर प्रधान पर अब तक कार्रवाई न किए जाने पर अपना विरोध प्रदर्शित किया। इस दौरान ग्रामीणों ने जिला प्रशासन पर प्रधान व सचिव का सहयोग किए जाने का भी आरोप लगाया। 

 

मंगलवार को जिला मुख्यालय पर पहुंचे विकासखंड बिधूना की ग्राम पंचायत नवादा धांधू के दो दर्जन ग्रामीण जगमोहन सिंह, रामरतन, अहिरन, रामपाल, चंद्र पाल, शिवपाल, दलबीर सिंह, मान सिंह, दौलत सिंह, मातादीन, सुभाष चंद्र, दुर्गा प्रसाद, धनीराम, राधाकृष्ण, देवेश, प्रमोद कुमार एवं अवधेश सहित अन्य लोगों ने बताया की ग्राम पंचायत में शौचालय निर्माण में प्रधान व सचिव ने मिलकर अनियमितता करते हुए 45 शौचालयों के पैसे निकालकर बंदरबांट कर लिए। उन्होंने यह भी बताया की प्रधान द्वारा शौचालयों का रुपया बांट लिया। इसके अलावा बनी सीसी सड़कें भी मानक विहीन थी। गलियों में पड़ी गिट्टी उखड़ने लगी है। इसके अलावा प्रधान द्वारा और भी धांधली की गई है। 

 

बताया कि अन्य मदों का पैसा भी प्रधान ने निकाल कर अपने उपयोग में ले लिया है। जिससे गांव में खराब पड़े हैंडपंप व नाली निर्माण एवं खरंजा निर्माण भी नहीं हो सका है। प्रधान द्वारा वृक्षारोपण का पैसा भी निकाल लिया गया है लेकिन जमीनी हकीकत पर आज तक कोई भी कार्य नहीं हो सका है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधान द्वारा आवासों का पैसा भी निकाला गया है और जिन लोगों को पैसा दिया जाना था उन्हें उपलब्ध नहीं कराया है। 

 

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मामले की जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। वहीं ग्रामीणों ने प्रधान व सचिव पर बंदरबांट करते हुए सरकारी धन के दुरुपयोग किए जाने का भी आरोप लगाया है।

 

इस संबंध में जब डीपीआरओ अष्ट कुमार त्रिपाठी से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।