सदर विधायक को सुनाई समस्या, निराकरण न हुआ तो सामूहिक इस्तीफा देगे सभासद : औरैया




 

औरैया। पालिका के सभासदों ने सोमवार को सदर विधायक से मिलकर विकास कार्याें में डीएम द्वारा अवरोध उत्पन्न करने के संबंध में वार्ता की। इस पर विधायक ने डीएम से भेंट करने का आश्वासन दिया।

 

नगर पालिका परिषद के वार्डाें के व नामित सभासदों ने सदर विधाायक रमेश दिवाकर से भेंटकर जनता की समस्याओं व डीएम के असहयोग का हवाला दिया। उनका कहना था कि कोरोना संक्रमण काल में पालिका के कर्मचारी निरंतर गाइड लाइन के अनुसार सौंपे गए कार्याें में ड्यूटी पर तैनात हैं। शासन द्वारा बजट न आने पर विकास कार्य अधूरे पड़े हैं जो पैसा आता भी है उससे कर्मचारियों का वेतन ही नहीं मिल पाता। सभासदों द्वारा रखे गए प्रस्तावों पर डीएम ने रोक लगा दी है। 

 

संसाधनों पर प्रशासन काम नहीं करने दे रहा है। वार्ड में परेशान जनता की नाराजगी सभासदों को झेलनी पड़ रही है। चढ्ढा टाकीज के सामने अवैध कब्जा व सत्ती तालाब की जमीन के बारे में भी हकीकत विधायक को सुनाई। उन्होंने चेताया कि यदि यही स्थिति रही तो सभी सभासद सामूहिक इस्तीफा देने को मजबूर होंगे। इस पर विधायक ने तीन दिन में डीएम से भेंटकर वार्ता करने का आश्वासन दिया। 

 

इस मौके पर सभासद राजेंद्र तिवारी, सतीश पाठक, पंकज मिश्रा, सुनीता देवी, ममता, भैरों सिंह सोलंकी, शिवपाल भदौरिया आदि सभी वार्ड सभासद मौजूद रहे।