अवैध संबंध के शक में पति बना हैवान, पत्नी का गला काटा फिर सिर लेकर पहुंचा पुलिस स्टेशन

आरोपी पति ने अपनी पत्नी को पड़ोसी के साथ खड़ा देख लिया. जिसके बाद वह गुस्से में आकर धारदार हथियार से पत्नी का सिर धड़ से अलग कर दिया. फिर सिर हाथ में लेकर थाना पहुंचकर सरेंडर कर दिया.



बांदा. यूपी के बांदा जनपद में एक सनकी पति ने अपनी ही पत्नी की धारदार हथियार से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी. हत्या की वजह अवैध संबंधों का शक बताई गई. हत्या के बाद आरोपी पति पत्नी का सिर लेकर थाने पहुंच गया. और पुलिस को पूरी कहानी बताकर सरेंडर कर दिया. घटना से इलाके में कोहराम मच गया. ये घटना बबेरू कोतवाली कस्बे के नेता नगर की है.

ऐसे दिया घटना को अंजाम 

गांव के किन्नर यादव ने पड़ोसी में रहने वाले रवि को अपने घर में पत्नी के पास देखा, तो गुस्से में आकर धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया. रवि की कनपटी और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं. इस बीच पत्नी, किन्नर यादव को मारपीट करने से रोकने लगी. तब तक रवि मौके से भाग गया. इसके बाद किन्नर का सारा गुस्सा पत्नी पर निकला. उसने अपनी पत्नी बिमला पर हथियार से वार किया. जान बचाने के लिए घायल पत्नी पड़ोसी के घर में घुसी. पति ने वहां पहुंचकर हथियार से पत्नी का सिर धड़ से अलग कर दिया. बाद में किन्नर यादव एक हाथ में हथियार और दूसरे हाथ में पत्नी का सिर लेकर घटनास्थल से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर कोतवाली थाना पहुंचकर सरेंडर कर दिया. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई.