Hathras Case Live Updates: राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सुबह 11:45 बजे के करीब पीड़ित परिवार से मिलने हाथरस के लिए रवाना हुए हैं. राहुल और प्रियंका के आने की सूचना पर यूपी पुलिस अलर्ट पर है. कहा जा रहा है कि दोनों को डीएनडी पर ही रोका जा सकता है.
हाथरस. उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित बिटिया से कथित गैंगरेप के बाद हैवानियत के मामले में सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक आक्रोश देखने को मिल रहा है. गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी पीड़ित परिवार से मिल बुलगाड़ी गांव जा रहे थे. लेकिन ग्रेटर नोएडा में ही यूपी पुलिस ने उनके काफिले को रोक दिया. जिसके बाद दोनों पैदल ही हाथरस के लिए निकल पड़े हैं. प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के हाथरस जाने को लेकर यूपी पुलिस ने सभी सीमाएं सील कर दी हैं. जिले में धारा 144 लागू है. कहीं भी 5 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकते.
यमुना एक्सप्रेस-वे पर रोका गया राहुल-प्रियंका का काफिला
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का काफिला ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेस वे पर रोक लिया गया है. अब दोनों नेता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ पैदल ही निकल पड़े हैं. कांग्रेस नेता पैदल मार्च करते हुए हाथरस की ओर बढ़ रहे हैं. इस बीज जगह-जगह पुलिस तैनात है.
एसपी बोले- शहर में नहीं घुसने देंगे
एसपी विक्रांत वीर ने बताया है कि उन्हें राहुल और प्रियंका के आने की उनके प्रोटोकॉल के तहत कोई जानकारी नहीं मिली है. सीमाएं सील हैं. किसी को हाथरस की तरफ नहीं आने दिया जाएग, क्योंकि राजनीतिक तत्व की वजह से भीड़ बढ़ सकती है. लॉ एंड आर्डर बिगड़ने की आशंका को देखते हुए उन्हें सीमाओं पर ही रोका जाएगा.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत 145 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
हाथरस में बुधवार को हुए बबाल के बाद पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है. उपद्रव कर रहे 145 लोगों के खिलाफ कोतवाली सदर में मुकदमा दर्ज किया गया है. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सहित 25 नामजद व 120 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. आईपीसी की धारा 147, 149, 332, 353, 336, 347, 427 और 3 सार्वजनिक संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इतना ही नहीं आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए आईजी ने कई टीम भी गठित की है. बुधवार को कोतवाली सदर क्षेत्र के शहर में बवाल हुआ था इस दौरान सरकारी सम्मति को नुकसान पहुंचाया गया था.