मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर मायावती का बड़ा हमला, कहा- नहीं संभल रहा यूपी, तो मठ में वापस जाएं

मायावती ने कहा कि RSS के दबाव में बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री तो बना दिया, लेकिन अब उनसे प्रदेश नहीं संभल रहा है. प्रदेश में गुंडों और बलात्कारियों का राज है.



लखनऊ. बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को प्रदेश की योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला. हाथरस और बलरामपुर की घटना को दुखद बताते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यूपी नहीं संभल रहा है. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि सीएम योगी आदित्यनाथ को हटाकर किसी अन्य को मुख्यमंत्री बनाया जाए. मायावती यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने आगे कहा कि आरएसएस के दबाव में बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री तो बना दिया, लेकिन अब उनसे प्रदेश नहीं संभल रहा है. प्रदेश में गुंडों और बलात्कारियों का राज है. आज बहन बेतोयां सुरक्षित नहीं हैं. केंद्र सरकार तुरंत हस्तक्षेप करे और योगी आदित्यनाथ को वापस मठ में भेजे.

लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए मायावती ने कहा कि हाथरस की घटना के बाद बलरामपुर में भी ऐसी ही घटना दोहराई गई. बलरामपुर में भी एक दलित छात्रा के साथ गैंगरेप हुआ और फिर उसकी मौत भी हो गई. मायावती ने कहा कि हाथरस की घटना के बाद मुझे ऐसा लग रहा था कि शायद यूपी सरकार कुछ हरकत में आएगी. यूपी के मनचले लोग जो बहन-बेटियों का उत्पीड़न कर रहे हैं, उन पर अंकुश लगाएगी, पर ऐसा नहीं हुआ. गुरुवार सुबह मैंने बलरामपुर की एक घटना न्यूज़ में देखी, जिसने मुझे झकझोर कर रख दिया. उत्तर प्रदेश में वर्तमान भाजपा सरकार में कानून का नहीं, बल्कि गुंडों, बदमाशों, माफियाओं, बलात्कारियों एवं अन्य अराजक तत्वों का राज चल रहा है. यहां की कानून व्यवस्था पूरी तरह से दम तोड़ चुकी है. खासकर इस सरकार में यहां की बहन-बेटियां बिलकुल सुरक्षित नहीं हैं.

सूबे में नेतृत्व परिवर्तन की मांग


मायावती ने सीधा हमला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर किया और उनके नेतृत्व क्षमता पर गंभीर सवाल खड़े किये. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ भी एक महिला के पेट से पैदा हुए हैं. उन्हें महिलाओं का सम्मान करना चाहिए. आज यूपी में अपराध चारों तरफ है. उन्हें खुद इस्तीफा दे देना चाहिए. उनसे प्रदेश संभल नहीं रहा है. केंद्र सरकार से मांग है कि वे उन्हें हटा कर किसी अन्य को नेतृत्व सौंपे, वरना बहुत बुरा हो जाएगा.