भारत में एक साथ दो बोइंग 777-300ER विमान आ रहे हैं, जिसका इस्तेमाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू करेंगे. अभी तक ये सभी लोग एअर इंडिया के बोइंग बी 747 विमान का इस्तेमाल करते हैं.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष विमान बोइंग 777-300ER आज भारत में उतरने वाला है. अमेरिकी राष्ट्रपति के एयरफोर्स वन जैसी क्षमताओं से लैस इस विमान में कई तरह की खूबिया हैं. इस विमान की खास बात ये है कि इस पर किसी भी मिसाइल का असर नहीं होता है. बता दें कि लंबी दूरी के ये दो बोइंग 777-300ER विमान भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल होंगे ना कि एअर इंडिया को मिलेंगे..
भारत में एक साथ दो बोइंग 777-300ER विमान आ रहे हैं, जिसका इस्तेमाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू करेंगे. अभी तक ये सभी लोग एअर इंडिया के बोइंग बी 747 विमान का इस्तेमाल करते हैं. बताया जाता है कि सुरक्षा के मामले में ये विमान अमेरिका के राष्ट्रपति के विमान के बराबर है. इस विमान की खास बात ये होगी कि ये ईंधन भरने के बाद बिना रुके भारत और अमेरिका के बीच उड़ान भर सकेगा.
777-300ER विमान पूरी तरह से अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान की कॉपी लगता है. अमेरिकी राष्ट्रपति का विमान एयरफोर्स वन 35,000 फीट की ऊंचाई पर 1,013 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकता है और इस विमान की भी यही खासियत है. ये विमान एक बार मे 6800 मील की दूरी तय कर सकता है और अधिकतम 45,100 फीट की ऊंचाई तक जा सकता है.
एयरफोर्स के हाथ में होगी बोइंग 777-300ER की जिम्मेदारी
अभी तक देश के प्रधानमंत्री के विमान को उड़ाने की जिम्मेदारी एयर इंडिया के पास थी लेकिन इस नए विमान को एयरफोर्स के पायलट उड़ाएंगे. दोनों विमान की कीमत करीब 8458 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इस विमान की सुरक्षा ही इसे और विमानों से अलग बनाती है. इस विमान में किसी भी मिसाइल का कोई असर नहीं होता है. खबरों के मुताबिक इस विमान में हवा में ही ईंधन भरने की क्षमता है.